4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Azamgarh News: डीजे विवाद बना हिंसा का कारण, न्यायालय के आदेश पर 23 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज

ग्राम बम्हौर में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जून माह में हुई इस घटना के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुबारकपुर थाना पुलिस ने 23 से अधिक नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पीड़िता अफसाना पत्नी शमीम की याचिका पर की गई है।

Azamgarh
Azamgarh news,Pic- Patrika

Azamgarh Police: आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हौर में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जून माह में हुई इस घटना के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुबारकपुर थाना पुलिस ने 23 से अधिक नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पीड़िता अफसाना पत्नी शमीम की याचिका पर की गई है।

पीड़िता ने न्यायालय में दायर याचिका में बताया कि 3 जून 2025 की शाम करीब साढ़े चार बजे गांव के दो दर्जन से अधिक पुरुष एवं 15-20 महिलाएं तेज आवाज में डीजे बजाते हुए जहीरूद्दीन के घर के सामने से गुजर रहे थे। जहीरूद्दीन, जो हृदय रोग से पीड़ित हैं, के परिजन अबुजैद ने जब डीजे की आवाज कम करने का अनुरोध किया तो आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

शोर सुनकर अफसाना का बेटा वकास, अरमान और मोअज्जम मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान अरमान के सिर पर तलवार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। अफसाना ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की, 50,000 रुपये नकदी लूट ली और मोहल्ले में पथराव कर दहशत फैलाई। साथ ही, स्थानीय लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पीड़िता का कहना है कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की, जिसके चलते उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय के आदेश के बाद मुबारकपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक शशिमौल पाण्डेय ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।