Azamgarh news: ठेकमा विकास खंड की राजेपुर ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य में 2 लाख 46 हजार 486 रुपये के गबन का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है। ग्राम प्रधान रामचेत चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके सभी वित्तीय अधिकार भी समाप्त कर दिए गए हैं।
यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब अक्टूबर 2023 में एक आरटीआई कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी से मिलकर शौचालय निर्माण में सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित की। जांच में गबन की पुष्टि हुई, जिसमें 2.46 लाख रुपये से अधिक की धनराशि का दुरुपयोग पाया गया।
शिकायतकर्ता ने मामले को हाईकोर्ट में भी उठाया, जिसके बाद कोर्ट के सख्त रुख के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।
एडीपीआरओ मक्कल यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान को निलंबन की सूचना मंगलवार को दे दी गई है।
Published on:
31 Jul 2025 02:34 pm