3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

युवाओं के लिए सेना में सुनहरा अवसर, पांच अगस्त से शुरू होगी अयोध्या कैंट में अग्निवीर भर्ती रैली

भारतीय सेना में शामिल होने के लिए युवाओं को सुनहरा अवसर मिला है। अयोध्या कैंट में पांच अगस्त से भर्ती रैली शुरू हो रही है जो 16 अगस्त तक चलेगी।

Up news, army news, agniveer railly
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, अयोध्या कैंट में पांच अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली

अयोध्या कैंट में 5 अगस्त से डोगरा रेजीमेंटल सेंटर में शुरू हो रही अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों की संयुक्त तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी नगर योगानंद पांडेय और कर्नल एस.के. मोर की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें रैली को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यूपी के तेरह जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

ARO अमेठी के तत्वावधान में यह भर्ती आयोजित हो रही है, जिसमें UP के 13 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। कर्नल एस.के. मोर ने बताया कि सभी अभ्यर्थी पहले ही सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) उत्तीर्ण कर चुके हैं और अब वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयार हैं।रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी, सिपाही फार्मा और पशु चिकित्सक श्रेणियों में भर्ती की जाएगी।

प्रत्येक जिले के लिए अलग अलग तिथि

5 से 16 अगस्त तक चलने वाली इस रैली में प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं। प्रशासन ने रैली में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो। आर्मी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है। दौड़ की समय सीमा में बदलाव और अतिरिक्त घेरे बनाए जाने जैसे बदलावों से ज्यादा अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को दूसरी डिपैच सूची में भी शामिल किया जा सकता है। DM कार्यालय में आयोजित समन्वय बैठक में लॉजिस्टिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। अयोध्या के प्रशानिक अधिकारी भी परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं।