Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या सांसद ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- लगता है योगी बाबा डिस्टर्ब हैं… 

Ayodhya MP Awadhesh Prasad on Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश विधानसभा में अबू आजमी के बयान पर सीएम योगी के पलटवार को लेकर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। आइए बताते हैं अवधेश प्रसाद सिंह ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya
Play video

Ayodhya MP Awadhesh prasad Singh on CM Yogi

Ayodhya Samajwadi Party MP on CM Yogi over Abu Azmi Aurangzeb Row: महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानपरिषद में सपा पर हमला बोला। सीएम योगी पर पलटवार करते हुए अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने उनपर तंज कसा है।

अवधेश प्रसाद सिंह ने क्या कहा ? 

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का जो विचारधारा है वो किसी साधू-संत या किसी योगी की विचारधारा नहीं हो सकती है और न उत्तर प्रदेश के सीएम की विचारधारा हो सकती है। उत्तर प्रदेश में गंगा-जमुनी तहजीब है। एक देश के बारबार उत्तर प्रदेश को माना जाता है।

योगी पर कसा तंज 

अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लगता है योगी बाबा कुछ डिस्टर्ब हैं इसलिए अनाप-सनाब बोल रहे हैं। दो दिन वहां रहे और उनके भाषण और विचार सुना ऐसा लगा नहीं किसी योगी या साधू सन्यासी या उत्तर प्रदेश जैसे विशालतम प्रदेश के सीएम बोल रहे हो। वो डिस्टर्ब हैं और डिस्टर्ब इसलिए हैं क्यूंकि महाकुंभ में उन्होंने व्यवस्थायें नहीं की। उनपर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: “उस कमबख्त को निकालो पार्टी से बाहर और यूपी भेज दो, बाकी उपचार हम करवा देंगे…” अबू आजमी के बयान पर भड़के CM Yogi

योगी ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी विधानपरिषद को संबोधित कर रहे थें। सीएम योगी ने अबू आजमी के बयान पर कहा, “समाजवादी पार्टी का नेता आपका विधायक। घोषणा करो न उस कम्बख्त को निकालो पार्टी से और उसको एक बार यूपी भेज दीजिये बाकी उपचार हम अपने-आप करवा लेंगे।”