Volvo XC60 Facelift 2025 Launched in India: वॉल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम एसयूसी XC60 का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 71.90 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा है। यह इस मॉडल के मौजूदा जनरेशन का दूसरा बड़ा अपडेट है। Volvo XC60 दुनिया भर में ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV मानी जाती है, जिसकी अब तक 27 लाख यूनिट्स से अधिक बिक्री हो चुकी है। नए वर्जन में डिजाइन, इंटीरियर और टेक्नोलॉजी के स्तर पर कई अहम बदलाव किए गए हैं।
नई Volvo XC60 फेसलिफ्ट के डिजाइन में हलके लेकिन साफ नजर आने वाले अहम बदलाव किए गए हैं। इसका ओवरऑल सिल्हूट पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसके फ्रंट फेसिया को रिफ्रेश किया गया है ताकि यह पुराने मॉडल से अलग नजर आए। सबसे खास बदलाव नया डायगोनल स्लैटेड ग्रिल है जो पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम दिखता है। इसके अलावा नया बम्पर डिजाइन रिवाइज किए गए एयर वेंट्स और स्मोक्ड LED टेललाइट्स इसे एक फ्रेश लुक देते हैं। इस बार SUV में दो नए कलर ऑप्शन मलबेरी रेड और फॉरेस्ट ग्रीन भी ऐड किए गए हैं जो इसे एक नया अंदाज देते हैं। नई अलॉय व्हील डिजाइन भी SUV के प्रीमियम लुक को और बेहतर बनाती है।
XC60 फेसलिफ्ट का केबिन पहले से ज्यादा एडवांस और आरामदायक बना है। इसमें अब 11.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो Qualcomm Snapdragon Cockpit Platform पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा तेज और बेहतर ग्राफिक्स देता है। साथ ही इसमें अब ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स की सुविधा भी मिलती है जिससे यूजर्स को समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे।
इंटीरियर में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, नया मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड और बेहतर क्वालिटी के मटेरियल्स दिए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में Bowers & Wilkins का 15-स्पीकर साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, मसाज फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई लग्जरी फीचर्स मौजूद हैं।
नई Volvo XC60 फेसलिफ्ट में मैकेनिकल तौर पर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह पावरट्रेन247 bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह SUV ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से लैस है।
यह सेटअप शहर की ड्राइविंग के लिए स्मूद है और हाईवे पर भी तेज और स्थिर परफॉर्मेंस देता है। माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम फ्यूल एफिशिएंसी को बेहतर बनाता है और स्टार्ट-स्टॉप जैसे स्मार्ट फीचर्स के जरिए ड्राइविंग अनुभव को आरामदायक बनाता है।
भारतीय बाजार में Volvo XC60 फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला जर्मन ब्रांड्स की पॉपुलर प्रीमियम SUVs से होगा। जिसमे Audi Q5, BMW X3 और Mercedes-Benz GLC जैसे मॉडल्स शामिल हैं।
Published on:
01 Aug 2025 04:03 pm