5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अगस्त में लॉन्च होंगी ये 5 नई कारें, Volvo से लेकर Mahindra तक लिस्ट में शामिल

Upcoming Cars in August 2025: एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारों के लिए अगस्त का महीना काफी खास रहने वाला है। जानें कौन-कौन से नए मॉडल्स की भारत में एंट्री होने वाली है।

भारत

Rahul Yadav

Jul 31, 2025

Upcoming Cars in August 2025
Upcoming Cars in August 2025 (Image: Volvo)

Upcoming Cars in August 2025: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUVs की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। हर महीने कंपनियां नई-नई कारें लॉन्च कर रही हैं जिनमें से ज्यादातर SUV सेगमेंट से होती हैं। अब अगस्त का महीना भी नई कारों के लॉन्च के मामले में काफी खास रहने वाला है। इस महीने वॉल्वो, मर्सिडीज, महिंद्रा और वियतनाम की विनफास्ट जैसी कंपनियां अपनी नई गाड़ियां भारतीय बाजार में पेश करने जा रही हैं।

चलिए जानते हैं कौन-कौन सी नई कारें अगस्त 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं।

Volvo XC60 Facelift

Volvo की सबसे पॉपुलर SUV XC60 का नया फेसलिफ्ट मॉडल अगस्त की शुरुआत में लॉन्च (1 अगस्त 2025) होने वाला है। इस अपडेटेड मॉडल में नया ग्रिल डिजाइन, नए मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स और बड़ा 11.2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 250hp का 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ चारों पहियों को पावर देगा। यह फेसलिफ्ट न केवल लुक्स में बेहतर होगा बल्कि टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में भी एक बड़ा अपडेट माना जा रहा है।

Mercedes-AMG CLE 53 Coupe

मर्सिडीज 12 अगस्त 2025 को अपनी लग्जरी स्पोर्ट्स कार AMG CLE 53 कूपे को लॉन्च करने जा रही है। यह कार दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार लुक और प्रीमियम इंटीरियर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती है। इसमें पैनामेरिकाना ग्रिल, क्वाड एग्जॉस्ट, फ्लेयर्ड फेंडर जैसे स्पोर्टी एक्सटीरियर एलिमेंट्स दिए गए हैं जबकि अंदर की ओर 11.9 इंच का टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर, अल्केन्टारा स्टीयरिंग व्हील और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं।

New Mahindra Compact SUV

महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी एक नई SUV पेश करने जा रही है जो सब-4 मीटर सेगमेंट में होगी। इसका डिजाइन थार से इंस्पायर्ड होगा और इसमें 1.2L और 1.5L इंजन के विकल्प हो सकते हैं। भविष्य में इसका हाइब्रिड वर्जन भी आने की उम्मीद है।

Mahindra Vision Concepts

महिंद्रा अपनी 'विजन' सीरीज के तहत 4 नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स SXT, X, T और S को भी 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। ये इलेक्ट्रिक और SUV सेगमेंट की झलक देते हैं। इनमें से कुछ मॉडल स्कॉर्पियो या थार सीरीज से जुड़े हो सकते हैं। अभी इनके फीचर्स और इंजन की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।

VinFast VF7 (Electric SUV)

वियतनामी कंपनी विनफास्ट भारतीय बाजार में VF7 इलेक्ट्रिक SUV के साथ कदम रखने जा रही है। इसमें 70.8kWh बैटरी, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और 204hp से 350hp तक की पावर दी जाएगी। इसकी रेंज 431 से 450 किमी तक हो सकती है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग डेट अभी तय नहीं है।

इसके साथ ही विनफास्ट VinFast VF6 को लाने की भी तैयारी कर रही है। यह VF7 से छोटी लेकिन फीचर्स में काफी दमदार होगी। इसमें 59.6kWh बैटरी और 204hp FWD मोटर मिलेगी, जिसकी रेंज लगभग 480 किमी बताई जा रही है। इसकी प्री-बुकिंग 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है।