4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जुलाई में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, TATA और MG के बीच तगड़ा मुकाबला

जुलाई 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 91% की बढ़त दर्ज की गई है। EV Sales July 2025 में टाटा, एमजी और महिंद्रा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।

भारत

Rahul Yadav

Aug 04, 2025

EV Sales July 2025
EV Sales July 2025 (Image: Tata Motors)

EV Sales July 2025: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसका अंदाजा जुलाई 2025 की सेल्स रिपोर्ट देखकर लगाया जा सकता है। जुलाई महीने में इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारों की बिक्री में 91% की शानदार बढ़त दर्ज की गई है। जहां एक तरफ टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की, वहीं एमजी मोटर भी कड़ी टक्कर देती नजर आई है। चलिए जानते हैं जुलाई महीने में भारत की टॉप इलेक्ट्रिक कारों के बारे में।

बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की मांग

आजकल लोग पेट्रोल-डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। ये गाड़ियां न केवल फ्यूल खर्च बचाती हैं बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहतर मानी जाती हैं। जुलाई 2025 में भारत में लगभग 15,300 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा हैं। इतना ही नहीं जून 2025 की तुलना में भी बिक्री में 10% की बढ़त दर्ज की गई है।

इलेक्ट्रिक कार मार्किट में टाटा मोटर्स टॉप पर

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में टाटा मोटर्स सबसे आगे रही है। कंपनी ने जुलाई में 5,972 यूनिट्स बेचीं, जिससे उसे करीब 40% मार्केट शेयर मिला है। टाटा की नई Harrier EV की पॉपुलर्टी ने कंपनी की बिक्री में चार चांद लगाया है।

दूसरे नंबर के साथ एमजी का जलवा कायम

JSW MG मोटर ने भी दमदार प्रदर्शन किया और 5,013 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है। MG की नई गाड़ियां जैसे M9 और Cyberster लोगों को काफी पसंद आईं जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 33% तक पहुंच गई है।

महिंद्रा की सेल्स में 435% का का इजाफा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी EV मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत की है। कंपनी ने जुलाई में 2,789 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं जो पिछले साल की तुलना में 435% ज्यादा हैं। हालांकि जून के मुकाबले इसमें थोड़ी गिरावट आई, फिर भी फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में अब तक कंपनी की कुल हिस्सेदारी 21.6% रही है।

अन्य कंपनियों की परफॉर्मेंस

कंपनीजुलाई 2025 की बिक्री (यूनिट्स)
टाटा मोटर्स5,972
MG मोटर5,013
महिंद्रा2,789
हुंडई602
BYD453
BMW225
मर्सिडीज-बेंज85
सिट्रोएन41
  • हुंडई ने 602 गाड़ियां बेचीं है जो जून से 11% ज्यादा हैं।
  • BYD ने 453 यूनिट्स के साथ पिछली साल की तुलना में 27 फीसदी की बढ़त हासिल की है।
  • BMW की बिक्री 225 यूनिट्स पर स्थिर रही है।
  • मर्सिडीज-बेंज ने 85 और सिट्रोएन ने सिर्फ 41 कारें बेचीं जो चिंता का विषय है।