Ather 450S Launched in India: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) ने भारतीय बाजार में अपने 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस बार स्कूटर को और ज्यादा रेंज देने के लिए कंपनी ने इसमें बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है। नया वेरिएंट 3.7 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये रखी गई है।
Ather 450S का यह नया मॉडल पुराने 2.9 kWh वेरिएंट की तुलना में अब ज्यादा रेंज के साथ आता है। जहां यह मॉडल लगभग 115 किलोमीटर (IDC) की रेंज देता था वहीं नया 3.7 kWh बैटरी पैक वाला स्कूटर अब 161 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगा। यह अपडेट उन लोगों के लिए खास है जो एक बार चार्ज करने पर लंबा सफर करना चाहते हैं।
बैटरी बढ़ने के बावजूद स्कूटर का परफॉर्मेंस वैसी ही रखा गया है। इसमें 5.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 22 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.9 सेकंड में पकड़ लेती है। स्कूटर में चार राइड मोड Smart Eco, Eco, Ride और Sport दिए गए हैं।
Ather 450S के इस वेरिएंट में Ather Eight70 वारंटी पैक भी मिलता है। इसके तहत कंपनी बैटरी पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है जिसमें कम से कम 70% बैटरी हेल्थ की गारंटी शामिल है। यानी लंबी दूरी के साथ-साथ अब भरोसेमंद बैटरी लाइफ भी मिलती है।
बैटरी अपग्रेड के बावजूद स्कूटर का डिजाइन और साइज पहले जैसा ही है। इसमें वही शार्प लुक, फ्रंट और रियर में 12-इंच के टायर्स और 7-इंच की LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा दी गई है। साथ ही यह AtherStack OTA सॉफ्टवेयर अपडेट को भी सपोर्ट करता है जिससे फीचर्स समय के साथ अपडेट होते रहते हैं।
Ather 450S को आधुनिक सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें AutoHold, Fall Safe, Emergency Stop Signal और Alexa के साथ इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये सभी फीचर्स राइड को न सिर्फ आसान बनाते हैं बल्कि सुरक्षित भी रखते हैं।
इस स्कूटर को घर पर लगाए गए चार्जर से 0 से 80% तक चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे का समय लगता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी डिलीवरी अगस्त 2025 से शुरू होगी, जबकि बुकिंग अभी से Ather की वेबसाइट और डीलरशिप्स पर की जा सकती है।
Published on:
01 Aug 2025 06:01 pm