4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Shukra ka Mithun Rashi mein Gochar: शुक्र कर रहे इस राशि में प्रवेश, वैवाहिक सुख का योग, इन 5 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Shukra ka Mithun Rashi mein Gochar: 26 जुलाई 2025 को शुक्र ने मिथुन राशि में प्रवेश किया है, जहां पहले से गुरु विराजमान हैं। इस गुरु-शुक्र युति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। जानिए टैरो रीडर नीतिका शर्मा से किस राशि पर क्या असर होगा, और कौन से सरल उपाय आपके जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं।

भारत

Dimple Yadav

Aug 04, 2025

Shukra ka Mithun Rashi mein Gochar
Shukra ka Mithun Rashi mein Gochar

Shukra ka Mithun Rashi mein Gochar: 26 जुलाई 2025 को शुक्र ग्रह ने मिथुन राशि में प्रवेश किया है। इस राशि में पहले से ही गुरु (बृहस्पति) मौजूद हैं, जिससे अब गुरु-शुक्र की युति बन गई है। यह स्थिति 20 अगस्त तक बनी रहेगी, उसके बाद शुक्र कर्क राशि में चला जाएगा। शुक्र को प्रेम, कला, सौंदर्य, शादी, गाड़ियों और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है।

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार शुक्र और गुरु दोनों ही मिथुन के स्वामी बुध से शत्रुता रखते हैं, इसलिए इनका साथ आना खास मायने रखता है। इससे सभी 12 राशियों पर असर होगा, कहीं फायदा होगा तो कहीं सतर्क रहने की जरूरत।

शुक्र के अच्छे-बुरे प्रभाव

अगर कुंडली में शुक्र मज़बूत होता है तो व्यक्ति को धन, सुंदरता, रिश्ते और सुख-सुविधा भरपूर मिलती है। लेकिन अगर शुक्र कमजोर हो जाए, तो वैवाहिक जीवन में तनाव, आर्थिक दिक्कतें और किडनी जैसी बीमारियां हो सकती हैं। शुक्र के इस बदलाव से व्यापारियों को फायदा मिलेगा, आमदनी बढ़ेगी, सोने-चांदी के दाम बढ़ सकते हैं और खाने-पीने की चीजें सस्ती होंगी। लेकिन मीडिया और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर झगड़े, विवाद और गलतफहमियां भी बढ़ सकती हैं।

शुक्र को शांत करने के आसान उपाय

शुक्रवार को व्रत रखें और खटाई न खाएं।

सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें।

लक्ष्मी माता की पूजा करें और श्रीसूक्त का पाठ करें।

गाय, कौवे और कुत्ते को खाना खिलाएं।

शुक्रवार को दही, खीर, ज्वार, इत्र, चांदी जैसी चीजें दान करें।

सभी राशियों पर असर

मेष: काम में सफलता मिलेगी, खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

वृषभ: पैसे की स्थिति मजबूत होगी, घर में सुख-शांति रहेगी।

मिथुन: मान-सम्मान बढ़ेगा, शादी के योग बन सकते हैं।

कर्क: खर्च सोच-समझकर करें, विवाद से बचें।

सिंह: मेहनत के बाद फायदा मिलेगा, सेहत पर ध्यान दें।

कन्या: नौकरी और परिवार दोनों में सुख मिलेगा।

तुला: भाग्य का साथ मिलेगा, शादी के अच्छे योग हैं।

वृश्चिक: जीवनसाथी से दूरी बढ़ सकती है, तनाव से बचें।

धनु: व्यापार और नौकरी में बढ़िया समय है, दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा।

मकर: धन हानि और परेशानियों से बचें, धैर्य रखें।

कुंभ: नौकरी में तरक्की होगी, परिवार में खुशी आएगी।

मीन: मेहनत रंग लाएगी, पर भरोसे से पहले सोचें।