7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sawan Last Date : 09 या 10 अगस्त, सावन कब खत्म हो रहा है, जानिए सही तारीख

Sawan Last Date : सावन 2025 कब खत्म होगा? 9 अगस्त या 10 अगस्त, लेकर लोगों में भ्रम बना हुआ है। जानिए धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन खत्म होने की स्पष्ट जानकारी।

भारत

Dimple Yadav

Aug 06, 2025

Sawan Last Date
Sawan Last Date (photo- freepik)

Sawan Last Date : सावन का पावन महीना अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। यह पूरा महीना भगवान शंकर की भक्ति, व्रत, उपवास और पूजा-पाठ का होता है। अब तक 4 सोमवार बीत चुके हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल है कि सावन का अंतिम दिन कौन सा है यानी कि 9 या 10 अगस्त, किस दिन खत्म हो रहा है सावन? आइए जानते हैं इसकी सटीक जानकारी।

सावन खत्म होने की सही तारीख क्या है?

इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई को हुई थी और अब इसका समापन 09 अगस्त (शनिवार) को माना जा रहा है। लेकिन कुछ पंचांग और मान्यताओं के अनुसार 10 अगस्त को सावन का अंतिम दिन बताया जा रहा है। इसकी वजह है पंचांगों में तिथि और नक्षत्र की गणना में अंतर।

दरअसल, सावन का महीना श्रावण नक्षत्र के अनुसार मनाया जाता है और इसका समापन पूर्णिमा तिथि के दिन होता है। 2025 में श्रावण पूर्णिमा 09 अगस्त की रात को शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होगी, इसलिए कई जगहों पर 10 अगस्त को भी सावन का अंतिम दिन माना जाएगा।

रक्षाबंधन का कनेक्शन

श्रावण पूर्णिमा को ही रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाता है, जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। लोकिन कुछ ज्योतिषाचार्य और पंचांग 10 अगस्त को ही सावन का आखिरी दिन मानते हैं। हालांकि पूजा और व्रत की दृष्टि से 09 अगस्त को ही सावन का अंतिम दिन माना जाएगा।

क्या करें सावन के आखिरी दिन?

  • भगवान शिव का अभिषेक करते हैं
  • बेलपत्र, दूध, दही और जल अर्पित करते हैं
  • शिव चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करते हैं
  • व्रत रखते हैं और दिन भर उपवास करते हैं