Sawan Last Date : सावन का पावन महीना अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। यह पूरा महीना भगवान शंकर की भक्ति, व्रत, उपवास और पूजा-पाठ का होता है। अब तक 4 सोमवार बीत चुके हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल है कि सावन का अंतिम दिन कौन सा है यानी कि 9 या 10 अगस्त, किस दिन खत्म हो रहा है सावन? आइए जानते हैं इसकी सटीक जानकारी।
इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई को हुई थी और अब इसका समापन 09 अगस्त (शनिवार) को माना जा रहा है। लेकिन कुछ पंचांग और मान्यताओं के अनुसार 10 अगस्त को सावन का अंतिम दिन बताया जा रहा है। इसकी वजह है पंचांगों में तिथि और नक्षत्र की गणना में अंतर।
दरअसल, सावन का महीना श्रावण नक्षत्र के अनुसार मनाया जाता है और इसका समापन पूर्णिमा तिथि के दिन होता है। 2025 में श्रावण पूर्णिमा 09 अगस्त की रात को शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होगी, इसलिए कई जगहों पर 10 अगस्त को भी सावन का अंतिम दिन माना जाएगा।
श्रावण पूर्णिमा को ही रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाता है, जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। लोकिन कुछ ज्योतिषाचार्य और पंचांग 10 अगस्त को ही सावन का आखिरी दिन मानते हैं। हालांकि पूजा और व्रत की दृष्टि से 09 अगस्त को ही सावन का अंतिम दिन माना जाएगा।
Published on:
06 Aug 2025 02:19 pm