Mangal ka Gochar 2025: 28 जुलाई को मंगल ग्रह ने अपनी जगह बदली और अब ये कन्या राशि में 13 सितंबर तक रहने वाला है। इसके बाद यह तुला राशि में जाएगा। ज्योतिष में मंगल को एक क्रूर लेकिन ताकतवर ग्रह माना गया है, जो हमारे साहस और ऊर्जा को दिखाता है। मंगल की स्थिति अगर सही हो तो इंसान में आत्मविश्वास, जोश और कामयाबी आती है, लेकिन अगर ये गलत जगह बैठा हो तो रिश्ते, सेहत और पैसे तीनों पर असर डाल सकता है।
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार मंगल को ग्रहों का सेनापति माना गया है। ये मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं। मकर में उच्च और कर्क में नीच माने जाते हैं। इनकी सूर्य, चंद्र और गुरु से बनती है, लेकिन बुध से नहीं। ये देशभक्ति, ताकत, साहस और महत्वाकांक्षा का प्रतीक है।
इस समय मंगल का गोचर आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। खाने-पीने की चीजों के दाम थोड़े कम हो सकते हैं, लेकिन सोना-चांदी महंगा हो सकता है। व्यापार में फायदा होगा, लेकिन आग, भूकंप, गैस लीकेज जैसी घटनाओं की आशंका भी रहेगी। राजनीति में उठापटक हो सकती है और बॉर्डर पर तनाव भी बढ़ सकता है।
मंगल के अशुभ असर से बचने के लिए मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करें, हनुमान चालीसा पढ़ें। लाल चंदन या सिंदूर का तिलक लगाएं, बंदरों को गुड़-चना खिलाएं। तांबे के बर्तन में गेहूं, मसूर की दाल, लाल कपड़ा और शहद दान करें।
Published on:
03 Aug 2025 05:41 pm