5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Atichari Guru In Ardra Dwitiya Pad: अतिचारी गुरु आर्द्रा के द्वितीय पद में कर रहे भ्रमण, इन 3 राशियों की जागेगी किस्मत

Atichari Guru In Ardra Dwitiya Pad: गुरु बृहस्पति राहु के नक्षत्र आर्द्रा के पहले पद से दूसरे पद में भ्रमण शुरू कर चुके हैं। इससे 3 राशियों के भाग्य जाग सकते हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां ..

भारत

Pravin Pandey

Jul 02, 2025

Atichari Guru In Ardra Dwitiya Pad 2025
Atichari Guru transition horoscope: अतिचारी गुरु का आर्द्रा के द्वितीय पद में गोचर का 3 राशियों को विशेष फायदा (Photo Credit: Pixabay)

Atichari Guru In Ardra Dwitiya Pad Effect: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आर्द्रा नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में छठा स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी राहु हैं। इस नक्षत्र का पहला और चौथा पद बृहस्पति तो दूसरा और तीसरा पद शनि द्वारा शासित है। गुरु को धन, धर्म, भाग्य, शिक्षा और विवाह का कारक माना जाता है, इससे इन क्षेत्रों में इन 3 राशियों में बड़ा लाभ मिलने की संभावना है।

मिथुन राशि

आपकी राशि मिथुन है और कोई कारोबार कर रहे हैं। इस समय आप उधार चुकाने में सफल होंगे यानी कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी। युवा हैं तो निर्णय क्षमता अच्छी होगी। इससे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे। नौकरीपेशा लोगों का वेतन बढ़ सकता है।

वृश्चिक राशि

गुरु गोचर से वृश्चिक राशि के युवाओं को करियर, खेल में सफलता मिल सकती है। वृश्चिक राशि के व्यापारी कारोबार में सफल होंगे। मुनाफा बढ़ेगा, विवाहित जातकों का पारिवारिक संबंध मजबूत होगा। घर में कोई सदस्य बढ़ सकता है। प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने की संभावना है। सेहत अच्छी रहेगी।

मकर राशि

गुरु गोचर मकर राशि के कारोबारियों को धन की प्राप्ति करा सकता है। हालांकि नौकरीपेशा जातकों को काम और आराम में संतुलन बनाए रखने का प्रयास करना होगा। पिछले महीने से लोन लेने का प्रयास कर रहे हैं तो इस समय सफलता मिल सकती है। दुकानदारों की कुंडली में वाहन खरीदने का योग है। मांगलिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी होगी।

ये भी पढ़ेंः guru Gochar 2025 in ardra: 13 अगस्त तक राहु के नक्षत्र में गुरु का गोचर, बड़ी अनहोनी की आशंका