Jyotiraditya Scindia train video (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)
Jyotiraditya Scindia: सोशल मीडिया पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलग अंदाज ने हर किसी को हैरान कर दिया है। वीडियो में सिंधिया कई लोगों के बीच गुनगुनाते-मुस्कुराते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे है। केन्द्रीय मंत्री ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। वहीं शनिवार को उन्होंने इस यादगार पल की कई तस्वीरें भी साझा की हैं।
सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा ये वीडियो गुरुवार का है। दरअसल मध्यप्रदेश के अशोकनगर में गुरुवार को ग्वालियर-बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम था, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) भी पहुंचे थे। इस दौरन वह खुद भी ट्रेन में सवार हो गए। उन्होंने जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों से बात की और फोटो खिंचाए। इसी दौरान उन्होंने ग्वालियर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में यात्रियों और पत्रकार साथियों संग अंताक्षरी(Jyotiraditya Scindia played antakshari) भी खेली।
बता दें कि, अशोकनगर में कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया चोटिल हो गए। इस खबर से उनके समर्थकों के बीच हड़कंप मच गया। तत्काल वहां डॉक्टरों की टीम बुलाई गई और सिंधिया का प्राथमिक उपचार कराया गया। जांच में मधुमक्खी के काटने की बात सामने आई थी।
Published on:
29 Jun 2025 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग