Amroha Accident in Kanwar Yatra 2025: सावन के अंतिम सोमवार से पहले कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी के अमरोहा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो कांवड़ियों की जान चली गई। यह हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-9 पर स्थित झनकपुरी गांव के पास रविवार देर रात हुआ।
जानकारी के मुताबिक, दोनों कांवड़िए बाइक से बृजघाट जा रहे थे, जहां से उन्हें गंगाजल भरकर वापस लौटना था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की टक्कर से बाइक करीब 15 मीटर तक घसीटती चली गई। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे रुकी और उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने बताया कि दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसकी वजह से सिर में गंभीर चोटें आईं और वहीं उनकी मौत हो गई।
रजबपुर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि हादसे में मारे गए दोनों कांवड़ियों के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आसपास के थानों तथा कांवड़ सेवा शिविरों से संपर्क कर मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। जल्द ही उनके परिजनों से संपर्क किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर मारने वाली कार में सवार लोग भी गंगाजल लेने जा रहे थे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह हादसा ऐसे समय में हुआ जब सावन के आखिरी सोमवार से पहले हजारों की संख्या में शिवभक्त मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बिजनौर और अमरोहा जैसे जिलों से बृजघाट गंगाजल लेने के लिए निकलते हैं। हाईवे पर भारी आवागमन के बीच हुई यह दुर्घटना, प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है।
Published on:
04 Aug 2025 05:59 am