Kanwar Yatra 2025 News: सावन के चौथे और अंतिम सोमवार से पहले अमरोहा जिले के बृजघाट में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हजारों शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 के रास्ते पैदल यात्रा करते हुए बृजघाट पहुंचे। इस धार्मिक जनसैलाब के चलते हाईवे को पूरी तरह कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है, जहां किसी भी अन्य वाहन की आवाजाही प्रतिबंधित है।
हाईवे पर केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। युवाओं के कंधों पर कांवड़ें, पैरों में बंधे घुंघरू, और हाथों में भगवा ध्वज लिए भक्तगण भोलेनाथ के भजनों पर झूमते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। बारिश की हल्की बूंदाबांदी ने माहौल को और अधिक भक्तिमय बना दिया है। बड़े-बड़े डीजे की गूंज से वातावरण शिवमय हो उठा है।
अधिकारियों ने हाईवे पर जीरो ट्रैफिक लागू कर दिया है, जिसके तहत दिल्ली-लखनऊ हाईवे (NH-9) को केवल कांवड़ियों के लिए खोल दिया गया है। किसी भी प्रकार के वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। अमरोहा पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का सहारा लिया है। ब्रजघाट से लेकर रजबपुर तक पूरा इलाका भक्तों की भीड़ से सराबोर है।
इस बार की कांवड़ यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं, युवतियों और बच्चों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिल रही है। भक्तगण समूह बनाकर, डीजे की ताल पर नाचते-गाते और "हर-हर महादेव" के जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
मुरादाबाद, रामपुर और अमरोहा जिलों के अलग-अलग इलाकों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में बृजघाट पहुंचे हैं। यहां से गंगाजल भरने के बाद सभी अपने-अपने क्षेत्रों के शिव मंदिरों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
अमरोहा पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जगह-जगह मेडिकल कैंप, जलपान केंद्र और पुलिस सहायता बूथ भी स्थापित किए गए हैं, जिससे यात्रा सुरक्षित और सुगम बन सके।
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह सोमवार विशेष रूप से शिवभक्तों के लिए अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। सभी श्रद्धालु गंगाजल चढ़ाकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने को उत्सुक हैं।
Published on:
03 Aug 2025 07:15 pm