12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जमीन के लालच में रिश्तों का खून: भाई ने भाइयों पर किया जानलेवा हमला, खेत में खून ही खून

Amroha Crime: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जमीन विवाद को लेकर सगे भाई ने अपने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
amroha land dispute brother attack

जमीन के लालच में रिश्तों का खून | Image Source - Pinterest

Land dispute brother attack Amroha:यूपी के अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनपुर गांव में शनिवार सुबह जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आपसी कहासुनी के बाद एक भाई ने अपने ही सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। इस हमले में ओमप्रकाश और पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए।

खेत में काम के दौरान हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र होशियार सिंह सुबह करीब आठ बजे अपने खेत पर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उनके सगे भाई सोमपाल कुछ बाहरी लोगों के साथ वहां पहुंचा और अचानक लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से ओमप्रकाश संभल भी नहीं पाए।

बचाने आए भाई पर भी हमला

ओमप्रकाश की चीख-पुकार सुनकर उनके भाई पप्पू उन्हें बचाने पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं और खेत में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही रहरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टरों ने ओमप्रकाश की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।

आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

रहरा थाना अध्यक्ष अतवीर सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सोमपाल सिंह पुत्र होशियार सिंह, जीतू पुत्र सोमपाल और शीला पत्नी सोमपाल, निवासी चंदनपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।


मकर संक्रांति