8 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

School open on holiday: गांधी जयंती के दिन थी छुट्टी, कार्मेल स्कूल ने छात्रों को बुलाकर कराई धर्म सभा, हिंदू संगठन में आक्रोश, प्रशासन ने कराया बंद

School open on holiday: छुट्टी के दिन एक धर्म विशेष के छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म में बुलाकर कराया जा रहा था धर्म सभा का आयोजन, हिंदू संगठन ने जताया विरोध तो पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

School open on holiday
Students in school

अंबिकापुर. School open on holiday: गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल-कॉलेज में शासकीय अवकाश घोषित था। इसके बावजूद शहर के कार्मेल स्कूल द्वारा गांधी जयंती (School open on holiday) के दिन छात्र-छात्राओं को बुलाकर धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर हिन्दू संगठन मौके पर पहुंचा और स्कूल संचालन का विरोध किया। वहीं सूचना पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच की इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने प्रशासनिक टीम के साथ बहस भी की। डीईओ ने स्कूल प्रबंधन को तत्काल कार्यक्रम बंद कर छुट्टी करने के निर्देश दिए। इसके बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस भेजा गया।

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर देश भर में अवकाश (School open on holiday) घोषित किया गया है। अवकाश के दिन भी शहर के कार्मेल स्कूल खुला था तथा यहां बच्चों को स्कूल ड्रेस में बुलाया गया था। इसकी जानकारी जब हिंदू संगठनों को मिली तो सूचना कलेक्टर को दी गई।

कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान के निर्देश पर डीईओ अशोक सिन्हा के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्कूल में धर्म विशेष के बच्चों को बुलाया (School open on holiday) गया था एवं धर्मसभा का आयोजन किया जाना था। शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे तो स्कूल के शिक्षकों ने अधिकारियों से भी बहस शुरु कर दी।

उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें क्या करना है, यह अधिकारी नहीं बताएंगे। इसके बाद जब डीईओ अशोक सिन्हा स्कूल पहुंचे एवं फटकार लगाई तो प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार की और स्कूल बंद किया। इधर डीईओ अशोक सिन्हा ने कहा था कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:Professor abused players: बास्केट बॉल ग्राउंड में पीजी कॉलेज के प्रोफेसर ने कॉलेज के खिलाडिय़ों को दी गाली, वायरल हो रहा वीडियो

School open on holiday: हिन्दू संगठन में नाराजगी

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता दीपक यादव ने स्कूल प्रबंधन की मनमानी पर आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली कि बच्चों को बुलाया (School open on holiday) गया है।

प्रिंसपल से पूछा गया तो वे यह नहीं बताने को तैयार हुए कि वे क्या कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि सिर्फ एक कम्यूनिटी के बच्चों को बुलाया गया है, लेकिन यहां कई हिंदू बच्चे भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: School students violent: मामूली बात पर हिंसक हो रहे स्कूली छात्र, गैंग वार की बन रही स्थिति, समझें इस घटना से, मनोचिकित्सक का है ये कहना

कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

गांधी जयंती के दिन स्कूल खोलने (School open on holiday) की सूचना पर एसडीएम व डीईओ ने मामले की जांच की। जांच उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर द्वारा कार्मेल स्कूल के प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को उनके समक्ष उपस्थित होकर घटना के संबंध में जानकारी दें। यह भी बताएं कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2010 एवं 2011 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत क्यों न संस्था की मान्यता समाप्त करने और अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए?

इस संबंध में अपना उत्तर प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि निर्धारित समयावधि में समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।