अंबिकापुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा विरोध-प्रदर्शन (Congressmen protest) किया गया। इस दौरान कांग्रेसी ने राजीव भवन से घड़ी चौक तक रैली निकाली और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की। 18 जुलाई को जन्मदिन के दिन ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया था। उनकी गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल ने कहा कि वे विधानसभा में एक कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ के जंगलों की कटाई की बात उठाने जा रहे थे। उनकी आवाज रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई।
ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन (Congressmen protest) का आह्वान किया था। इसी परिप्रेक्ष्य में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि ईडी की यह कारवाई एक खास कंपनी के इशारे पर हुई है। सरकार ने उसके व्यापार को बचाने के लिए उसके ईशारे पर यह कारवाई की है। लेकिन कांग्रेस सरकार के इस दमनात्मक कारवाई से न झुकेगी न ही रुकेगी। इस दमनकारी सरकार और कंपनी के खिलाफ अब कांग्रेस (Congressmen protest) अपने संघर्ष को और तेज करेगी।
विरोध प्रदर्शन (Congressmen protest) में अजय अग्रवाल, डॉ अजय तिर्की, जेपी श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, नुरूल अमीन सिद्धकी, सत्येंद्र तिवारी, दुर्गेश गुप्ता, इरफान सिद्धकी, संजय विश्वकर्मा, राशिद अहमद अंसारी, संजीव मंदिलवार, लालचंद यादव, सुधांशु गुप्ता, हरभजन भामरा, अतुल तिवारी, शांतनु मुखर्जी, विनोद एक्का, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, अशफाक अली सहित अन्य उपस्थित थे।
Published on:
19 Jul 2025 09:09 pm