4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोगों पर आई आफत, नहाते वक्त पांच डूबे, दो की मौत

अंबेडकरनगर जिले के टांडा क्षेत्र में सरयू नदी में स्नान करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने आए पांच युवक नदी में नहाते वक्त डूब गए जिनमें से दो की मौत हो गई और एक युवक अभी भी लापता है।

ambedkarnagar news
PC: Social Media 'X'

दो की मौत के साथ मौके पर दो लोगों को नाविक ने जान जोखिम में डालकर सुरक्षित बचा लिया। यह दर्दनाक घटना टांडा कोतवाली क्षेत्र के महादेवा घाट की बताई जा रही है।

नहाते समय गहराई में जाने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर के टांडा नगर क्षेत्र के कश्मीरिया मोहल्ला निवासी राम नेवल का शुक्रवार को निधन हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार सरयू नदी के तट पर महादेवा घाट पर किया जा रहा था। इसी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कश्मीरिया से बाबी, बृजेश, अभिषेक, अजय और विजय घाट पर पहुंचे थे। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान ये पांचों युवक नदी में स्नान करने चले गए और गहराई में जाकर डूब गए।

दो की मौत, एक लापता

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने एक नाव के सहारे नदी पार की और बालू के टापू के पास पहुंचकर नहाने लगे। नहाते समय वे नदी के गहरे भंवर में फंस गए और एक-एक कर डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए चीखते रहे लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका। इसी बीच नाविक त्रिभुवन मांझी ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगा दी और दो युवकों बाबी और बृजेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि वह बाकी तीन को नहीं बचा सका।

यह भी पढ़ें: टेंपो सवारों पर टूटा मौत का कहर, डंपर पलटने से 3 की गई जान, 3 गंभीर

गोताखोरों ने निकाले दो शव

घटना की सूचना मिलते ही टांडा के एसडीएम और कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचे। तुरंत स्थानीय नाविकों और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक अभिषेक और विजय के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे युवक अजय की तलाश देर रात तक जारी थी।

पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घटना की जांच शुरू कर दी है। घाट पर मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा शोक और आक्रोश है।