राजकीय विद्यालयों की छवि को बदलते हुए अलवर के नवाबपुरा स्थित राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय’ एक मिसाल बनकर उभरा है। यहां तैयार किया गया नवनिर्मित दो मंजिला भवन न सिर्फ देखने में आकर्षक है, बल्कि सुविधाओं के लिहाज से भी किसी निजी स्कूल से कम नहीं है।
विद्यालय की दीवारों पर शिक्षाप्रद ‘पेंटिंग’ और “स्लोगन’ लिखे गए हैं, जो विद्यार्थियों में जागरूकता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। पूरे भवन में फर्श पर ‘टाइल्स’ बिछाई गई हैं, जिससे स्वच्छता और सुंदरता दोनों का ध्यान रखा गया है। स्कूल में कुल 11 कमरे और दो बड़े हॉल हैं, जिनका उपयोग कक्षाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए किया जाता है।
विद्यालय में पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए आरओ और वाटर कूलर की सुविधा उपलब्ध है, जिससे स्वच्छ जल सुनिश्चित किया जा सके। स्कूल परिसर को हराभरा रखने के लिए गमलों में पौधे लगाए गए हैं, जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक हैं।
छात्राओं की सुविधा को देखते हुए विद्यालय में 7 शौचालयों का निर्माण कराया गया है, जिससे साफ-सफाई और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। विद्यालय की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी संस्थानों की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करती है और यह स्कूल अब अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक आदर्श मॉडल बन चुका है।
Published on:
02 Aug 2025 02:18 pm