सावन मास के चतुर्थ व अंतिम सोमवार को खैरथल शहर शिव भक्ति में रंगा नजर आया। शिवालयों में जहां सुंदर झांकियां सजाई गईं, वहीं श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर शिवलिंग का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर पुण्य लाभ कमाया।
इस अवसर पर पुरुषार्थ फाउंडेशन, अमरनाथ सेवा मंडल व स्वर्ग आश्रम सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशाल क्षेत्रीय कांवड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ आस्था के प्रतीक लक्ष्मी नारायण मंदिर (पुरानी अनाज मंडी) से हुआ, जो श्मशान घाट स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर तक पहुँची।
यात्रा संयोजक मुकेश गुप्ता व योगेश गुप्ता ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा में सैकड़ों शिव भक्तों ने भाग लिया। डीजे की भक्ति धुनों पर थिरकते हुए भक्त “बम भोले” के जयकारे लगाते चले। मार्ग में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
शहरभर में धार्मिक माहौल बना रहा और शिव भक्ति की गूंज हर गली में सुनाई दी। आयोजकों द्वारा जल, शरबत और फलाहार की व्यवस्था भी की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
Published on:
04 Aug 2025 11:55 am