गोलाकाबास कस्बे में भक्ति और श्रद्धा का दृश्य देखने को मिला, जब सैकड़ों नन्हें बच्चों ने भानगढ़ मोड़ से लेकर प्रसिद्ध भानगढ़ हनुमान मंदिर तक लगभग एक किलोमीटर लंबी दंडोती लगाई। बच्चों ने जोश, उमंग और सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था के साथ यह कठिन तपस्या पूर्ण की।
पूरे मार्ग में "हर हर महादेव" और "रामभक्त हनुमान की जय" के जयकारे गूंजते रहे। बच्चों के साथ चल रहे कस्बे के हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु नाचते-गाते उनकी हौसला अफजाई करते रहे। यह दृश्य श्रद्धा, समर्पण और सामूहिक भक्ति का प्रेरणादायक उदाहरण बना।
रास्ते में ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए नींबू शिकंजी, दूध, सेव, केले आदि का वितरण किया गया। कई स्थानों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत भी किया गया, जिससे आयोजन और भी भव्य बन गया।
भानगढ़ हनुमान मंदिर पहुंचने पर सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक आरती कर पुण्य लाभ लिया। आयोजन को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह देखा गया और यह धार्मिक कार्यक्रम बच्चों में सनातन मूल्यों के प्रति आस्था जागृत करने वाला सिद्ध हुआ।
Published on:
02 Aug 2025 12:45 pm