अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बिलासपुर निवासी 30 वर्षीय प्रवेश गंगवाल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश शुक्रवार रात इंडस्ट्रियल एरिया में माल खाली करने आया था। ट्रक को बैक करते समय वाहन गलती से एक ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया, जिससे तेज धमाका हुआ। ट्रांसफॉर्मर में टक्कर के कारण बिजली का करंट जमीन में फैल गया।
धमाके के बाद प्रवेश ट्रक से नीचे उतरकर स्थिति देखने गया, लेकिन वह जमीन में फैले करंट की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रक में आग भी लग गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से प्रवेश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Published on:
01 Aug 2025 02:49 pm