खैरथल-तिजारा जिले के सचिवालय सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के हस्तांतरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर किशोर कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी, जिले के अधिकारी, भाजपा नेता और किसान उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के 77,047 किसानों को 15 करोड़ 40 लाख 94 हजार रुपये की राशि का डीबीटी के जरिए हस्तांतरण किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह राशि किसानों के लिए एक प्रकार का प्रसाद है, जो उन्हें पवित्र स्थल काशी से मिला है। इस कार्यक्रम ने किसानों के लिए आर्थिक सहायता का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
Published on:
02 Aug 2025 05:31 pm