Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमराणा हाईवे पर ट्रेलर और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत, चालक गंभीर घायल

नीमराणा में दिल्ली–जयपुर हाईवे की सर्विस लाइन पर गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना पुलिस थाना नीमराणा क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया (फोटो - पत्रिका)

नीमराणा में दिल्ली–जयपुर हाईवे की सर्विस लाइन पर गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना पुलिस थाना नीमराणा क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोड़ी से खाली ट्रेलर दिल्ली से जयपुर की दिशा में जा रहा था, जबकि कंटेनर वाहन विपरीत दिशा से दिल्ली की ओर आ रहा था।

अचानक दोनों वाहनों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई और आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को बाहर निकालकर नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे की सर्विस लाइन पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने दोनों भारी वाहनों को किनारे हटाकर कुछ समय बाद सामान्य किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।