
हादसे के बाद जमा परिजन व ग्रामीण (फोटो - पत्रिका)
तिजारा थाना क्षेत्र के हसनपुर माफी के पास देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक किसी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान मयंक पुत्र राजेश कसाणा (21) निवासी तिजारा और सोनू पुत्र श्रीराम (20) निवासी माजरी गुर्जर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे हादसे की सूचना मिली। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
घटना की खबर लगते ही परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। परिवारों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बेहद मिलनसार स्वभाव के थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
01 Nov 2025 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

