5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जगन्नाथ मेले की तैयारियां शरू, 6 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा, देखें वीडियो  

अलवर जिले के पुराना कटला सुभाष चौक स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में 23 जून से 10 जुलाई तक भव्य रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन को लेकर मेला स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं।

अलवर

Anshum Ahuja

Jun 27, 2025

अलवर जिले के पुराना कटला सुभाष चौक स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में 23 जून से 10 जुलाई तक भव्य रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन को लेकर मेला स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं।


मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी महोत्सव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र को सजाया जा रहा है।

महोत्सव के प्रमुख आकर्षण के रूप में जानकी मैया की रथ यात्रा 6 जुलाई को धूमधाम से निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होंगे। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। वहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा भी आयोजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।