27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Suicide: मासूम बेटी के सामने मां ने की आत्महत्या, कमरे से आई रोने की आवाज, पति ने तोड़ा दरवाजा, उड़े सभी के होश

खेरली में विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Jan 27, 2026

Suicide, Suicide in Alwar, Suicide in Rajasthan, Female Suicide, Female Suicide in Alwar, Female Suicide in Rajasthan, Alwar News, Rajasthan News, सुसाइड, सुसाइड इन अलवर, सुसाइड इन राजस्थान, महिला सुसाइड, महिला सुसाइड इन अलवर, महिला सुसाइड इन राजस्थान, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज

मृतका सपना कोली। फाइल फोटो- पत्रिका

खेरली। कस्बे के बायपास रोड पर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका सपना कोली (26) वार्ड 19 निवासी और वीरपाल कोली की पत्नी थी। थाना अधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि घटना के समय सपना घर में 2 साल की मासूम बेटी के साथ थी। पति दुकान पर और सास काम पर गई हुई थी।

मृतका के दो मासूम बेटियां

पति के लौटने पर उन्होंने पत्नी को रस्सी से लटका हुआ पाया। सपना के दो छोटी बेटियां हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा और पीहर पक्ष को सूचना दी। परिजन अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को सुपुर्द कर दिया। इस बीच ससुराल वाले वहां से भाग गए।

हत्या का आरोप

सपना के पिता ताराचंद का आरोप है कि बेटी की हत्या सास-ससुर ने की है और बाद में फांसी पर लटका दिया। उन्होंने बताया कि मां-बेटे लगातार पैसे की मांग करते थे, कभी 50 हजार तो कभी 20 हजार रुपए। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी को मारकर फांसी पर लटका दिया और अब इसे आत्महत्या बता रहे हैं।

यह वीडियो भी देखें

पति ने दी सफाई

पति वीरपाल ने बताया कि वह दुकान पर कबाड़ का काम करता है और घटना के समय मार्केट गया हुआ था। दोपहर करीब ढाई बजे बड़ी बेटी को छोड़ने के लिए घर लौटे तो कमरे से छोटी बेटी के रोने की आवाज आई। काफी प्रयास के बाद दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो पत्नी पंखे से लटकी मिली। उन्होंने कहा कि परिवार में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था।