Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व पूर्व विधायक सिंघल के बीच जमीन विवाद, हाईकोर्ट ने एडीजे कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Alwar News: हाईकोर्ट ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के परिवार और पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल के बीच चल रहे जमीनी विवाद में एडीजे कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Nov 02, 2025

Jitendra-Singh-Banwari-Lal-Singhal

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंहऔर पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल। फोटो: पत्रिका

अलवर। हाईकोर्ट ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के परिवार और पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल के बीच चल रहे जमीनी विवाद में एडीजे कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। अपने आदेश में न्यायालय ने कहा है कि पूर्व विधायक सिंघल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के परिवार के बीच हुए इकरारनामे को निचली अदालत ने सही माना है।

वहीं, पूर्व विधायक ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए एडीजे कोर्ट में दावा किया था। जबकि उसे ब्याज सहित रुपए लौटाने के आदेश दिए गए। इसलिए निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाई गई है।

यह निर्देश भी दिए

राजस्थान हाईकोर्ट ने यह भी निर्देश दिए हैं कि उक्त जमीन को किसी को ट्रांसफर नहीं किया जाए और न ही थर्ड पार्टी को इससे संबंधित कोई अधिकार दिए जाएं। साथ ही पूर्व राज परिवार के वर्तमान सभी सदस्यों को नोटिस जारी कर न्यायालय में उपिस्थत होने के भी आदेश दिए गए हैं।

यह है पूरा मामला

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के परिवार और पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल के बीच जमीनी विवाद के मामले में एडीजे कोर्ट संख्या 3 ने 31 जुलाई को एक निर्णय पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि पूर्व राजपरिवार की ओर से पूर्व विधायक सिंघल को 10 लाख सालाना 6 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाए जाएं। इस निर्णय के खिलाफ पूर्व विधायक सिंघल की ओर से उच्च न्यायालय में अपील दायर की गई थी।