अलवर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। तीन माह बाद आखिरकार नगर निगम ने 2 अगस्त से 50 नए ऑटो टिपर आपके घरों का कचरा उठाने के लिए भेजने का निर्णय कर लिया है।
नए ऑटो टिपर वार्डों में नहीं भेजने से लोगों को परेशानी हो रही थी। यह मुद्दा राजस्थान पत्रिका ने लगातार उठाया। नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पर्यावरण संरक्षण शुल्क निधि से अलवर नगर निगम की ओर से क्रय किए गए 50 कचरा संग्रहण वाहनों (ऑटो टिपर) का लोकार्पण 2 अगस्त को शाम चार बजे प्रताप ऑडिटोरियम में केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव करेंगे। नवम्बर-2024 में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम को 50 ऑटो टिपर खरीदने के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए दिए थे। इनमें गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डाला जा सकेगा।
नगर निगम के बेड़े में अब 128 ऑटो टिपर हो गए हैं। अब घर-घर कचरा संग्रहण के लिए मॉनिटरिंग की जरूरत है ताकि घरों में नियमित कचरा उठे। आयुक्त का कहना है कि इन नए 50 ऑटो टिपर से शहर में घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था में सुधार आएगा और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में अलवर शहर की रैंकिंग और बेहतर होगी।
आपको गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखकर ऑटो टिपर में डालना है। सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने में सहयोग करना है ताकि शहर की रैंकिंग चार की बजाय पहले नंबर पर आए, क्योंकि गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने की श्रेणी में अलवर शहर स्वच्छ रैंकिंग में पिछड़ा है
Published on:
02 Aug 2025 12:02 pm