4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Alwar Crime : महिला वेश धारण कर तीन राज्यों में की ठगी की 100 वारदातें, पुलिस ने सलवार-सूट में निकाला जुलूस

Alwar Crime : ठगी का नया तरीका। महिलाओं के कपड़े पहन कर करते थे ठगी। तीन राज्यों में एक-दो नहीं करीब ठगी की 100 वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया, फिर उनका सलवार-सूट में जुलूस निकाला।

Alwar Crime 100 cases of fraud committed in 3 states by disguising themselves as women angry police took out a procession in salwar suit
महिलाओं के वेश में ठगी के आरोपियों की परेड निकालती पुलिस। फोटो पत्रिका

Alwar Crime : ठगी का नया तरीका। महिलाओं के कपड़े पहन कर ठगी करते थे। तीन राज्यों में एक दो नहीं करीब ठगी की 100 वारदातों को अंजाम दिया। नागौर जिले की मेड़ता सिटी पुलिस और डीएसटी ने ठगी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी अलवर और दूसरा आरोपी खैरथल का निवासी है।

सलवार-सूट पहन कर करते थे ठगी

पुलिस के अनुसार जयपुर के त्रिपोलिया बाजार निवासी अनिल कोठवानी (30 वर्ष) पुत्र रूपचंद, अलवर निवासी पूरणमल (44 वर्ष) पुत्र सूरतमल और खैरथल निवासी कुलभूषण पुत्र सुदेश कुमार को गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर ठग हैं। ये ठग सलवार-सूट पहन कर महिलाओं के वेश में फर्जी नाम-पता व पहचान से लॉटरी खोलने और अन्य तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे। तीनों आरोपियों ने तीन राज्यों में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर

पुलिस के अनुसार पिछले दिनों इन आरोपियों ने मेड़ता में कृषि उपज मंडी के सामने लॉटरी का झांसा देकर एक बुजुर्ग से दो लाख रुपए की ठगी की थी। इस पर पुलिस इन तीनों आरोपियों को सलवार-सूट में ही बस स्टैंड से कोर्ट तक परेड करवाते हुए लाई। जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, उस वक्त तीनों इसी वेशभूषा में घूम रहे थे। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले रखा है।

100 से अधिक ठगी की वारदातें स्वीकारा

मेड़ता डीएसपी रामकरण सिंह मलिंडा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में 100 से अधिक ठगी की वारदातें करना स्वीकारा है। ये वारदात 6 जनवरी से लेकर 22 जुलाई के बीच में की गई। आरोपी अपना नाम, पता बदलकर रखते हैं।