Alwar Crime : ठगी का नया तरीका। महिलाओं के कपड़े पहन कर ठगी करते थे। तीन राज्यों में एक दो नहीं करीब ठगी की 100 वारदातों को अंजाम दिया। नागौर जिले की मेड़ता सिटी पुलिस और डीएसटी ने ठगी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी अलवर और दूसरा आरोपी खैरथल का निवासी है।
पुलिस के अनुसार जयपुर के त्रिपोलिया बाजार निवासी अनिल कोठवानी (30 वर्ष) पुत्र रूपचंद, अलवर निवासी पूरणमल (44 वर्ष) पुत्र सूरतमल और खैरथल निवासी कुलभूषण पुत्र सुदेश कुमार को गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर ठग हैं। ये ठग सलवार-सूट पहन कर महिलाओं के वेश में फर्जी नाम-पता व पहचान से लॉटरी खोलने और अन्य तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे। तीनों आरोपियों ने तीन राज्यों में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।
पुलिस के अनुसार पिछले दिनों इन आरोपियों ने मेड़ता में कृषि उपज मंडी के सामने लॉटरी का झांसा देकर एक बुजुर्ग से दो लाख रुपए की ठगी की थी। इस पर पुलिस इन तीनों आरोपियों को सलवार-सूट में ही बस स्टैंड से कोर्ट तक परेड करवाते हुए लाई। जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, उस वक्त तीनों इसी वेशभूषा में घूम रहे थे। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले रखा है।
मेड़ता डीएसपी रामकरण सिंह मलिंडा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में 100 से अधिक ठगी की वारदातें करना स्वीकारा है। ये वारदात 6 जनवरी से लेकर 22 जुलाई के बीच में की गई। आरोपी अपना नाम, पता बदलकर रखते हैं।
Updated on:
04 Aug 2025 09:25 am
Published on:
04 Aug 2025 08:51 am