
फोटो: पत्रिका
3 BJP Member Resign From Kathumar Panchayat Samiti: अलवर के कठूमर पंचायत समिति के तीन सदस्यों ने एक साथ भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता को भेजा है। इसमें कहा गया है कि पंचायत समिति कठूमर में दो साल से बैठक नहीं हो पा रही है। विकास कार्य नहीं होने दिए जा रहे हैं। इस्तीफा भेजने वालों ने भाजपा विधायक रमेश खींची पर कई आरोप लगाए हैं।
कठूमर पंचायत समिति के वार्ड 3 के सत्येंद्र हरिजन, वार्ड नंबर 18 की कृष्णा व वार्ड 19 की सदस्य रुकमनी ने भाजपा जिलाध्यक्ष को इस्तीफा भेजा है। उन्होंने कहा है कि वह भाजपा के सिंबल पर चुनाव जीते थे। संकटग्रस्त परिस्थितियों में कांग्रेस की सरकार में लड़ाई लड़कर पंचायत समिति कठूमर में भाजपा का प्रधान बनाया था।
पिछले 2 साल से विधायक रमेश खींची पंचायत समिति में कार्य नहीं करने दे रहे। न ही कोई बैठक हो रही है। विधायक अपनी पुरानी कांग्रेसी मानसिकता से ग्रसित होकर बदले की राजनीति कर रहे हैं। हमारी सरकार होते हुए भी प्रधान को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है, जिससे कठूमर पंचायत समिति के दो लाख वोटरों का अपमान हो रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति के बाहर भी धरना दिया था, लेकिन कुछ पूर्व सरपंचों के फर्जी हस्ताक्षर करके धरने पर बैठी महिलाओं व पुरुषों को असामाजिक तत्व बताया, जिससे वे दुखी हैं। वह अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दे रहे हैं।
कठूमर से भाजपा प्रधान संगम चौधरी को शुक्रवार को भी कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया। वे पंचायत समिति पहुंची थीं, लेकिन मायूस लौटीं। उसके बाद उन्होंने बीडीओ को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है।
अभी पंचायत समिति सदस्यों के इस्तीफे मुझे प्राप्त नहीं हुए हैं। प्रधान व विधायक में चली आ रही खींचतान को शांत करवाया जाएगा। दोनों पक्षों से बात करेंगे। परिवार के सदस्य हैं, यदि कोई उलझन होगी, तो सुलझाई जाएगी।
इस्तीफा देने वाले सदस्यों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप निराधार हैं। ये लोग अनावश्यक दबाव बनाना चाहते हैं।
Published on:
31 Jan 2026 10:55 am

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
