5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मोबाइल रिचार्ज के लिए दो बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम, मजदूर पिता की चीख अब इन मासूमों का क्या होगा?

पति से कहा सुनी के बाद दो बच्चों की मां ने गंग नहर में छलांग लगा दी। अब तो मासूम बच्चे घर की चौखट पर बिलख रहे हैं। मजदूर पिता के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

aligarh news
नहर में रेस्क्यू करती गोताखोरों की टीम फोटो सोर्स पुलिस ट्यूटर

यूपी के अलीगढ़ जिले में मोबाइल रिचार्ज को लेकर हुए मामूली विवाद ने गुरुवार को बड़ा रूप ले लिया। जिले के जवां थाना क्षेत्र स्थित गंग नहर में एक विवाहिता ने नाराज होकर छलांग लगा दी। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला।

अलीगढ़ जिले के पोहिना फरीदपुर गांव के रहने वाले सोनू की पत्नी वंदना ने नहर में छलांग लगा दी। बताया गया कि वंदना का मोबाइल रिचार्ज खत्म हो रहा था। उसने बुधवार रात पति से रिचार्ज की मांग की थी। लेकिन सोनू ने इंकार कर दिया। जिससे गुस्साई वंदना गुरुवार सुबह गंग नहर पर पहुंची और खुद को उसमें झोंक दिया। वंदना दो बच्चों की मां थी। पति सोनू मजदूरी कर परिवार चलाता है। अब उसकी तीन वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटा मां की तलाश में बिलख रहे हैं। सोनू का कहना है कि रोजाना काम पर जाना पड़ता है। अब बच्चों की देखभाल कौन करेगा?

थानाध्यक्ष बोले- सर्च अभियान जारी

थाना प्रभारी हेमेंद्र मावी ने बताया कि सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू करवा दिया गया था। लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम अभियान को आगे बढ़ा रही है। और नहर में करीब 10 किलोमीटर तक तलाश की जा चुकी है।