5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

2 के बाद तीसरी बेटी होने पर मां ने उठाया रोंगटे खड़े कर देने वाला कदम; गला नहीं घोंटा बल्कि…

UP Crime: 2 के बाद तीसरी बेटी होने पर एक कलयुगी मां ने बेहद खौफनाक कदम उठाया। इस वजह से नवजात बच्ची की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

crime scene
प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स पत्रिका

UP Crime: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तीसरी बेटी होने से नाराज महिला ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला गांव गढ़िया भोजपुर का बताया जा रहा है। कलयुगी मां ने 22 दिन की नवजात को तंबाकू खिलाकर मार दिया। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।

आरोपी महिला को किया गया गिरफ्तार

आरोपी महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा दफनाई गई बच्ची को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति पुलिस ने मांगी है।

मां ने नवजात बेटी को तंबाबू पाउडर खिलाकर मार डाला

गिरफ्तार महिला का नाम नगीना देवी है जो गांव गढ़िया भोजपुर निवासी है। महिला के पति का नाम यवनेश है। शुक्रवार को यवनेश ने अपनी पत्नी से नवजात बेटी यशिका की मौत का कारण पूछा। इस दौरान महिला ने बेटी को तंबाकू पाउडर खिलाकर मार डालने की बात कबूली। जिसके बाद मामले की सूचना यवनेश ने पुलिस को दी।

तीसरी बेटी होने से खुश नहीं थी कलयुगी मां

मामले को लेकर यवनेश का कहना है कि 12 अप्रैल 2019 को नगीना (पिता- सुरेश) से उसकी शादी हुई थी। उन्होंने कहा कि उनकी पहले से दो बेटियां हैं जिनका नाम मुदिता नायक व कौशिकी नायक है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवां में 8 जुलाई को तीसरी बेटी हुई। तीसरी बार भी बेटी होने के कारण नगीना खुश नहीं थीं।

डॉक्टर ने किया बच्ची को मृत घोषित

यवनेश ने बताया कि उसके परिवार के लोग 30 जुलाई को घर से बाहर गए थे। दिन में करीब 2 बजे वह वापस लौटे। इस दौरान यवनेश के छोटे भाई की पत्नी ने यशिका को देखा तो उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था। इसके बाद यशिका को डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिवार ने इसके बाद यशिका को दफनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।