अजमेर(Ajmer News). मदार की माधव कॉलोनी में पिछले दिनों राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के व्याख्याता की पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़ने वाले बाइकर्स को अलवरगेट थाना और जिला स्पेशल टीम ने भीलवाड़ा के गुलाबपुरा से दबोचा है। आरोपी अपनी नशे की तलब पूरी करने के लिए चेन स्नेचिंग की वारदातें करते हैं। पुलिस उनसे गहनता से पड़ताल में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि 26 जून को अलवर गेट थाना क्षेत्र में मदार स्थित माधव कॉलोनी में सब्जी खरीदने के दौरान डॉ सत्यनारायण ताजी की पत्नी मनजीत मेघवाल के गले से सोने की चेन तोड़ने के मामले में अजमेर, दौराई मस्जिद के पीछे हाल भीलवाड़ा गुलाबपुरा 29 मील लाम्बिया रोड निवासी सूरज उर्फ शरीफ (23) पुत्र किशोर सिंघीवाल बंजारा व उसके छोटे भाई करण उर्फ पिन्टू(21) को गुलाबपुरा 29 मील चौराहा से दबोचा।एसपी ने बताया कि डीएसटी व अलवरगेट थाना पुलिस ने सीसीटीवी में आरोपियों का चेहरा नजर आने पर मुखबिरतंत्र की मदद से तलाश शुरू की। अभय कमांड सेंटर में तैनात हैडकांस्टेबल सीताराम व सिपाही रामनिवास ने 200 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज टटोली। परिवादी के बताए हुलिए से मुखबिर ने दो संदिग्धों के गुलाबपुरा 29 मील चौराहा पर देखने की सूचना दी। अलवर गेट थाना, डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को डिटेन किया।
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी सूरज और करण सगे भाई हैं। दोनों नशे के आदी है। अपनी नशे की तलब को पूरा करने के लिए आरोपी चेन स्नेचिंग की वारदात अंजाम देते है। पुलिस उनसे पीडि़ता मनजीत मेघवाल का मंगलसूत्र बरामदगी के अलावा अन्य वारदातों के संबंध में पड़ताल में जुटी है। पुलिस को कई वारदातें खुलने की उम्मीद है।
पुलिस के अनुसार सूरज व करण बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर रिहायशी इलाके मे पहले रेकी करते हैं। रेकी के दौरान शिकार को चिन्हित करते हैं। फिर उसी पल यू टर्न लेकर राहगीर व घर के बाहर मौजूद महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन व मंगलसूत्र छीनकर ले जाते हैं।
Published on:
01 Jul 2025 02:46 am