अजमेर(Ajmer News). नौकरी की तैयारी कर रही छात्रा को शादी का झांसा देकर बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पीडि़ता की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। पीडि़ता के मुताबिक आरोपी कथिततौर पर यूपी में पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि अप्रेल में उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश नोएडा गौतम बुद्ध नगर निवासी दिलशाद नामक युवक से हुई। आरोपी यूपी पुलिस में नोएडा में पदस्थापित है। उसने सोशल मीडिया प्रोफाइल में पुलिस सेवा सब इंस्पेक्टर लिख रखा है। उनमें बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ समय बाद आरोपी ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया। शादी करने की बात पर वह उससे मिलने अजमेर आया।
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उससे मिलने अजमेर आया। उससे उसे मिलने केसरगंज क्षेत्र में स्थित एक होटल में बुलाया। जहां आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया तो वह वापस घर जाने लगी। आरोपी ने उससे माफी मांग ली। इसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी ने ना केवल उसका देहशोषण किया बल्कि किसी को बताने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी।
पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने होटल में उसकी अश्लील फोटो-वीडियो भी बना ली थी। जिससे उसको ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी उसे पुलिस में होने का रौब दिखाकर परेशान कर रहा है। आरोपी दिलशाद के परिवार वालों ने भी शादी इनकार कर दिया। आरोपी ने पीडि़ता को धमकाया कि वह यूपी पुलिस का थानेदार है। उसका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वह उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। अनुसंधान थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह शेखावत कर रहे है।
पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी दिलशाद नामक युवक के खिलाफ देहशोषण व अश्लील फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
विरेन्द्र सिंह शेखावत, थानाधिकारी क्लॉक टावर अजमेर
Published on:
06 Aug 2025 07:13 pm