Ahmedabad. घरेलू गैस सिलेंडर से गैस को निकालकर कॉमर्शियल सिलेंडरों में रीफिल करने की गतिविधि का शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो लोगों को पकड़ा है। 2.32 लाख रुपए कीमत के 241 सिलेंडर जब्त किए हैं।
एसओजी के तहत गैस सिलेंडर से गैस की चोरी करके उसे कॉमर्शियल सिलेंडर में रीफिल करने का यह अवैध कामकाज सरखेज इलाके में सनाथल टोलनाके के पास चल रहा था। यहां एक खुले प्लॉट में टीनशेड बनाकर, उसमें यह कामकाज हो रहा था। इसकी सूचना मिलने पर टीम ने शुक्रवार को यहां दबिश दी। मौके से दो लोग मिले, जिसमें बहेरामपुरा संत रोहिदास की चाली निवासी राजेश परमार और नारोल राजीवनगर निवासी हरजीभाई परमार शामिल हैं। ये दोनों ही यहां पर रीफिलिंग का अवैध कामकाज कर रहे थे।
एसओजी के तहत प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह दोनों ही व्यक्ति घरेलू सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर को खरीदते थे। सरकार के नियंत्रण में आने वाले घरेलू गैस सिलेंडर को किसी प्रकार से खरीदकर, उसका बड़े पैमाने पर संग्रह करते थे। घरेलू गैस के सिलेंडरों से कॉमर्शियल सिलेंडर में गैस को रीफिल करके ये ऊंचे दाम पर कॉमर्शियल सिलेंडर की बिक्री करते थे।
सरखेज स्थित इस टीन शेड से एसओजी टीम ने अलग-अलग कंपनियों के छोटे और बड़े घरेलू गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनकी संख्या 241 है, जिसकी कीमत 232340 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा रीफिल करने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले साधन को भी बरामद किया है।
जांच में सामने आया कि यहां पर एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस रीफिल करने के दौरान कोई सेफ्टी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था। जिससे बड़ा हादसा होने का भी खतरा था। आरोपियों के पास घरेलू गैस केे सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर कैसे आते थे। ये इन्हें किन लोगों को और कैसे बेचते थे, कितने में बेचते थे, उसकी जांच की जा रही है।
Published on:
26 Jul 2025 11:00 pm