Ahmedabad. व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीडीसी) की ओर से राज्य के पॉलिटेक्निक व डिप्लोमा इंजीनियरिंग (डीई) कॉलेज में प्रथम वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग (डीई) कोर्स में दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई। दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में 32 हजार (31962) सीटें खाली हैं। इसमें सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में 3258 सीटें खाली हैं, जबकि निजी डीई कॉलेज में 28704 सीटें खाली हैं।
एसीपीडीसी की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी में बताया कि दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया तीन अगस्त को पूरी हो गई है। दूसरे चरण में सरकारी व अनुदानित पॉलिटेक्निक में उपलब्ध डीई की 22213 सीटों में से 18955 सीटें भरी हैं। 3258 सीटें रिक्त रह गई हैं। निजी कॉलेज और पीपीपी के तहत की डीई कॉलेज में उपलब्ध 38591 सीटों में से 9887 सीटें भरी हैं। जबकि 28704 सीटें खाली रह गई हैं।
एसीपीडीसी के तहत सरकारी, अनुदानित पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी रिक्त रहीं 3258 सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। मेरिट में शामिल विद्यार्थी तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के लिए छह अगस्त तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। उसके आधार पर आठ अगस्त को परिणाम जारी किया जाएगा। उसमें जिन विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा उन्हें नौ अगस्त तक ऑनलाइन फीस भरकर प्रवेश कन्फर्म कराना होगा।
एसीपीसीडी के तहत निजी डीई कॉलेजों में 28704 सीटें रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों पर अब निजी कॉलेजों की ओर से ही प्रवेश दिया जाएगा। मेरिट में शामिल विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए सीधे कॉलेज का संपर्क करना होगा। कॉलेज नियमों के तहत मेरिट में शामिल विद्यार्थियों से आवेदन मंगाकर प्रवेश देंगे।
Published on:
04 Aug 2025 09:49 pm