5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Chandipura Virus Alert : चांदीपुरा वायरस ने तीन और बच्चों की जान ली, अब तक 41 मौत

गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी इसके कारण तीन बच्चों को जान गंवानी पड़ी। इसके साथ ही इस वायरस के कारण अब तक 41 बच्चों की मौत हो चुकी है।

Chandipura Virus Alert: चांदीपुरा वायरस ने तीन और बच्चों की जान ली, अब तक 41 मौत
Chandipura Virus Alert: चांदीपुरा वायरस ने तीन और बच्चों की जान ली, अब तक 41 मौत

Chandipura Virus Alert : गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी इसके कारण तीन बच्चों को जान गंवानी पड़ी। इसके साथ ही इस वायरस के कारण अब तक 41 बच्चों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध और पॉजिटिव समेत मामले 118 हो गए हैं। इनमें सबसे अधिक 15 मामले पंचमहाल जिले में हैं। साबरकांठा जिले के 10, अहमदाबाद में 11, गांधीनगर में 03, अरवल्ली, खेड़ा, महेसाणा में छह-छह, जामनगर में छह, मोरबी में पांच मामले शामिल हैं। इनमें से अब तक 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पंचमहाल जिले में सबसे अधिक पांच मरीजों की मौत हुई है, जबकि अहमदाबाद शहर में अब तक चार मौत हो चुकी है। साबरकांठा में दो, अरवल्ली में तीन, महीसागर में दो, खेड़ा में एक, मेहसाणा में दो, राजकोट में तीन, सुरेन्द्रनगर में एक, गांधीनगर में 2, जामनगर में एक, मोरबी में तीन, गांधीनगर मनपा में दो, दाहोद में, वडोदरा में एक, बनासकांठा में तीन, वडोदरा मनपा में एक, देवभूमि द्वारका में एक, सूरत मनपा में दो और जामनगर मनपा में एक समेत 41 लोगों की मौत हो गई।

अहमदाबाद: सिविल अस्पताल में दो शंकास्पद मरीज भर्ती

अहमदाबाद शहर के सिविल अस्पताल में बुधवार को दो नए मामले सामने आए। इनमें से बनासकांठा जिले की 10 वर्ष की बालिका और दूसरी दहेगाम की दो वर्षीय बालिका है। बनासकांठा की बालिका फिलहाल ऑक्सीजन पर उपचाराधीन है। दोनों बालिकाओं के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। सिविल अस्पताल में अब तक नौ मामले सामने आ चुके हैं। दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक मरीज के स्वस्थ्य होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि अन्य एक की मौत भी हो गई।