पालनपुर. शक्ति, भक्ति और आस्था के केंद्र अंबाजी में 1 से 7 सितंबर तक भादरवी पूर्णिमा के महा मेला का आयोजन किया जाएगा। श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सह बनासकांठा के जिला कलक्टर मिहिर पटेल की अध्यक्षता में अंबाजी स्थित कालिदास मिस्त्री भवन में सेवा शिविर आयोजकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि इस वर्ष महा मेले के सुचारू आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। स्वच्छता ही सेवा के आदर्श वाक्य को मूर्त रूप देते हुए स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस वर्ष कचरा निपटान के लिए ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। खाद्य अपशिष्ट के निपटान के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रबंध किए जाएंगे कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने सेवा शिविर आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि महा मेले के दौरान यातायात संबंधी कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। सेवा शिविरों से अपील की गई कि वे मंदिर ट्रस्ट की ओर से दिए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने में सहयोग करें। इस वर्ष तीर्थयात्रियों के विश्राम स्थलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और सरकार की ओर से विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी एम.जे. दवे ने कहा कि अंबाजी में महा मेले से पहले पूरे अंबाजी में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सफाई के लिए आवंटित प्रत्येक ट्रैक्टर में सफाई कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। सेवा शिविर के आयोजकों और पदयात्रियों ने भी स्वयं स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
अंबाजी के प्रशासक सह अतिरिक्त कलक्टर कौशिक मोदी ने बताया कि पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए इस वर्ष और अधिक प्रसाद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पूरे मेले में सीसीटीवी कैमरे, एलईडी लाइव कवरेज, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य, ई-रिक्शा, पानी, मुफ्त भोजन और सामान एवं जूते-चप्पल केंद्र की व्यवस्था की जाएगी। 1,500 से अधिक सफाई कर्मचारी चौबीसों घंटे सफाई कार्य में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि सेवा शिविरों के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल सहित सभी स्वीकृतियां आसानी से प्राप्त हो सकें, इसके लिए कलक्टर के मार्गदर्शन में सुचारू कार्य किया जाएगा। सेवा शिविरों में काम करने वाले स्वयंसेवकों के लिए पंजीकरण और पहचान पत्र अनिवार्य होंगे। जूते रखने के लिए एक स्टैंड बनाना होगा। सेवा शिविर में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाना होगा। मेला समाप्त होने के बाद निरीक्षण के आधार पर सेवा शिविरों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
Published on:
22 Jul 2025 10:31 pm