5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ahmedabad: पुलिस लाइन में घर से मिले पति, पत्नी के शव

-पुलिसकर्मी पति की हत्या करने के बाद पत्नी के आत्महत्या करने की आशंका, सुसाइड नोट मिला, सुबह से हो रहा था झगड़ा

Danilimda police station

Ahmedabad. शहर के दाणीलीमड़ा पुलिस लाइन के एक मकान से सोमवार दोपहर को पुलिस कर्मचारी और उसकी पत्नी के शव मिले हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू की है। शव का डॉक्टरों के पैनल से पीएम कराया जाएगा। पति की हत्या करने के बाद पत्नी के आत्महत्या करने की आशंका है।

सेक्टर दो के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर को दाणीलीमड़़ा पुलिस लाइन के एक मकान में हुई। मृतक की पहचान ए डिवीजन ट्रैफिक पुलिस थाने के कांस्टेबल मुकेश परमार (35) और उसकी पत्नी संगीता (32) के रूप में हुई है। प्रथमदृष्टया पता चला कि घरेलू कलह को लेकर पति, पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान पत्नी ने आवेश में आकर पति मुकेश के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जोन-6 के उपायुक्त डॉ.रवि सैनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कांस्टेबल मुकेश परमार और उसकी पत्नी के शव घर में पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कांस्टेबल मुकेश का शव पड़ा था। उसके सिर के पीछे के हिस्से में चोट का निशान था। पास में ही लकड़ी के झूले (पालना) के पैर का एक हिस्सा (डंडा) पड़ा था, जिससे ही वार किए जाने की आशंका है। प्रथम दृष्टया इस चोट के चलते ही मुकेश की मौत होने की आशंका है। फिर भी हकीकत जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घर में ही मुकेश की पत्नी संगीता का शव फंदे पर झूलता मिला। उसके आत्महत्या करने की आशंका है।

सुसाइड नोट भी मिला, बालक चश्मदीद

उपायुक्त सैनी ने बताया कि इस मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला है। गुजराती में लिखे गए इस सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से पुष्टि कराई जाएगी। उसमें घरेलू कलह का उल्लेख है। दंपत्ति का आठ साल का बेटा है। यह दुखद घटना उसके सामने ही हुई। उसने ही पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी थी।

सुबह भी हुआ था झगड़ा

सैनी ने बताया कि पड़ोसियों से पता चला कि पति, पत्नी के बीच सुबह भी झगड़ा हुआ था। पडोस में रहने वाले लोगों ने दोनों को समझाया था। उसके बाद दोपहर को दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। इस दौरान पत्नी ने पालना के डंडे से पति के सिर पर वार कर दिया, गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। उसके बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पति के अन्य महिला से अवैध संबंध की आशंका

सूत्रों का कहना है कि कांस्टेबल पति के अन्य एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर ही पति, पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिस दौरान यह घटना हो गई।