Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान की वजह से बदलेगा मौसम का मिजाज, 34 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी! 

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बदलेगा। आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। आइए बताते हैं आखिर किस जिलों में बारिश होने वाली है। 

less than 1 minute read

आगरा

image

Nishant Kumar

Jun 03, 2025

Weather

प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather News Uttar Pradesh: लखीमपुर-खीरी में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश के साथ उत्तर प्रदेश के मौसम ने करवट ली है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बादलों ने घेर रखा है और रुक-रुकर बारिश हो रही है। वहीं आगरा और कानपुर की बात करें तो वहां भी घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है।

पाकिस्तान में बना चक्रवातीय दबाव 

मौसम वैज्ञानिको के अनुसार पाकिस्तान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवातीय दबाव) की वजह से राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा ? 

मौसम वैज्ञानिको के अनुसार पकिस्तान में बने इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वांचल और अन्य सीमावर्ती इलाकों पर भीं पड़ेगा। ऐसे में उन इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: थार का कहर! खून से लथपथ युवक से मारपीट के बाद चढ़ाई थार, कमेंट को लेकर बवाल

6 जून से पड़ेगी गर्मी 

उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही और बारिश के आसार बने हुए हैं। हालांकि, 6 जून से एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगेगी और तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।