Shivpal Yadav Agra Visit: आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला कर दिया। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव आगरा आ रहे हैं। इस दौरान, वे राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर जाएंगे और परिवारजनों-कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने बताया कि लखनऊ कार्यालय से यह जानकारी मिली है।
सपा सांसद के घर पर हुए हमले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “आगरा में मुख्यमंत्री जी के उपस्थित रहते हुए भी, पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर जीरो टॉलरेंस तो जीरो होना ही है। क्या मुख्यमंत्री जी का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है। अगर वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुरंत कार्रवाई करें और दोषियों को AI से पहचान कर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है। निंदनीय!"
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना के हल्ला बोल में एक इंस्पेक्टर, आठ दरोगा सहित 13 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। सभी ने मेडिकल कराया है। पुलिस इस मामले में एक मुकदमा अपनी तरफ से दर्ज कर रही है। एक तहरीर सपा सांसद के बेटे रणजीत सुमन ने दी है।
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, हल्ला बोल के समय इंस्पेक्टर आलोक कुमार, एसआई गौरव गुप्ता, एसआई प्रशांत, एसआई योगेश कुमार, एसआई अंकुर राठी, एसआई अभिषेक ठाकुर, एसआई अनुपम, एसआई विपिन, सिपाही सुधीर, हरेंद्र, देशराज, देवेंद्र कसाना मौजूद थे। सभी को चोटें आई हैं। किसी के हाथ में कांच लगा था तो किसी के सिर, हाथ, पैर और पीठ में पत्थर लगे। एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि जख्मी पुलिस कर्मियों ने मेडिकल कराया है। एक मुकदमा पुलिस की तरफ से लिखा जाएगा। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
दरअसल, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर बयान दिया था. इसे लेकर करणी सेना लगातार विरोध जता रही थी । रामजीलाल सुमन ने संसद में कहा था कि अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं। लेकिन, हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? रामजीलाल के बयान पर जमकर हंगामा हुआ।
Published on:
27 Mar 2025 10:39 am