Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी बेल्ट से युवक को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।
22 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी बंद कमरे में युवक को बेल्ट से पीट रहा है। इस दौरान युवक पुलिसकर्मी से रहम की भीख भी मांगता दिखाई देता है लेकिन पुलिसकर्मी को शख्स पर दया नहीं आती। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आगरा का बताया जा रहा है हालांकि पुलिस ने इसको लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है।
वायरल वीडियो की जांच कराने की बात आगरा के पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कही गई है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पोस्ट किया गया,'' यह वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतीत नहीं हो रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस में काली बेल्ट धारण नहीं की जाती है साथ ही पुलिस कर्मी की नेमप्लेट के ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस का मोनोग्राम भी नहीं है, फिर भी वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। जांच में यदि वीडियो आगरा से सम्बन्धित पाया जाता है तो संबन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।''
पुलिस की कार्यशैली पर इस वीडियो को शेयर कर के सोशल मीडिया यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि मानवाधिकार आयोग को वीडियो पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक, गुब्बारे बेचने वाले युवक को पकड़ कर उससे पैसे की डिमांड की गई। वसूली के उद्देश्य से युवक को पीटा गया।
Published on:
04 Aug 2025 10:42 am